Hindi, asked by rajeshmaurya2012, 4 months ago

60. आरंभिक खड़ी बोली गद्य के कौनसे दो आधार स्तंभ फोर्ट विलियम कालेज में 'भाषा मुंशी' के रूप में नियुक्त थे-
(A) इंशाअल्ला खाँ
(B) राजालक्ष्मण सिंह
(C) इंशाअल्ला खाँ और मुंशी सदासुखलाल
(D) लल्लू लाल और सदल मिश्र​

Answers

Answered by khushi814752
10

Answer:

सदल मिश्र (जन्म 1767-68 ई0 तथा मृत्यु 1847-48) फोर्ट विलियम कॉलेज से संबद्ध १८वीं सदी के आरंभिक दौर के चार प्रमुख गद्यकारों में से एक हैं। गिलक्राइस्ट के आग्रह पर इन्होंने नासिकेतोपाख्यान नामक पुस्तक लिखी। इनकी अन्य रचनाएं हैं- रामचरित(आध्यात्म रामायण)1806 और हिंदी पर्सियन शब्दकोश है। भाषा पर संस्कृत का गहरा प्रभाव है।

Similar questions