60 विद्यार्थियों कक्षा विद्यार्थियों की संख्या द2/5 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की कितनी विद्या कसम से बात नहीं की
से निजात नहीं की
Answers
Answer:
24
Explanation:
60×2÷5 =24answer is 24
60 विद्यार्थियों की कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के दो बटे 5 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की तो कितने विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं की।
26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं की।
दिया गया है :
एक कक्षा में 60 विद्यार्थी है।
2/5 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
ज्ञात करना है : विद्यार्थियों की संख्या जिन्होंने प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं की।
समाधान ;.
एक कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या = 60
60 विद्यार्थियों में से 2/5 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में आए है तो हमें पहले 60 का 2/5 भाग निकालना होगा ,
60× 2/5
अब हम 60 को 5 से विभाजित करेंगे तो हमे भागफल प्राप्त होगा 12
( 60÷ 5) × 2
= 12 × 2
अब हम संख्या 12 को संख्या 2 से गुणा करेंगे तो गुणन फल प्राप्त होगा 24
अतः 60 में से 24 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।
अब हम उन विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करेंगे जो प्रथम श्रेणी में नहीं आए है।
इसके लिए हमें, जो विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में आते है उन्हें 60 ने से घटाना होगा, हम 60 में से 24 घटाएंगे।
60 - 24 = 26
अतः 26 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में नहीं आए है।
#SPJ 2
और जानें
https://brainly.in/question/36317867
https://brainly.in/textbook-solutions/q-anupaat-se-kyaa-aashy-hain