61.
किस जनपद के अंतर्गत है,
काकोरी नामक स्टेशन ?
Answers
Answer:
लखनऊ जनपद
Explanation:
काकोरी (Kakori) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िले में स्थित एक नगर और नगर पंचायत है। यह जगह भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान क्रान्तिकारी काकोरी काण्ड के लिए जानी जाती है। यहाँ पर काकोरी शहीदों की स्मृति में एक स्मारक भी है।
काकोरी भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले का एक कस्बा और नगर पंचायत है।
Explanation:
यह लखनऊ से 14 किमी उत्तर में स्थित है। अधिक व्यापक रूप से अपने कबाब, जरदोजी के काम और दशहरी आम के लिए जाना जाता है, काकोरी एक बार उर्दू शायरी, साहित्य और कादिरिया कलांदरी सूफी ऑर्डर के उत्कर्ष का केंद्र भी है।
यह शहर 9 अगस्त 1925 के बाद विश्व इतिहास के प्रकाश में आया जब भारतीय क्रांतिकारियों ने एक ट्रेन से सरकार का खजाना छीन लिया। घटना को काकोरी ट्रेन डकैती या ब्रिटिश काल के काकोरी षड्यंत्र मामले के रूप में कहा जाता है।
Learn More
किस जनपद के अंतर्गत है, काकोरी नामक स्टेशन ?
https://brainly.in/question/13757173