Hindi, asked by dipaliyadav281, 5 months ago

62. डॉ. कलाम को सर्वाधिक प्रेरणा किससे मिली ?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ डॉ. कलाम को सर्वाधिक प्रेरणा किससे मिली ?​

✎... कलाम को सर्वाधिक प्रेरणा अपनी माँ आशीयम्मा से मिलीं। डॉ कलाम ने अपनी जीवन की घटनाओं के संदर्भ में अनेक बार अपनी माँ का उल्लेख किया है। उनकी माँ आशीयम्मा उनके लिए सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत रही थीं। उनकी माँ स्वयं तकलीफ लेकर उनके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करती थीं। वह कलाम की पढ़ाई के लिए हर तरह का सहयोग करती ताकि वह अधिक से अधिक पढ़ाई कर सकें। डॉ कलाम के घर में बिजली ना होने के कारण लालटेन जला कर पढ़ाई करना पड़ता था और उनकी माँ अलग से लालटेन देती थी ताकि वह देर रात तक पढ़ाई कर सकें।

उनकी माँ उनके खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें और डॉ. कलाम को रोटी पसंद होने के कारण उन्हें रोटी जरूर बना कर देती, जबकि दक्षिण भारत में चावल खाने का अधिक प्रचलन है। अपनी माँ के कारण ही वह जीवन में अनुशासित बने।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

प्रश्न 1.डॉ.अब्दुल कलाम के जीवन के प्रेरक-प्रसंग' पाठ को पढ़कर लिखिए कि कौन से दो रस्तों में से एक रास्ता चुनकर ` उन्होंने स्वदेश का मान बढ़ाया। `

https://brainly.in/question/35190689  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions