Physics, asked by ajitr5916, 5 hours ago

63 l6. जब श्वेत प्रकाश एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तब इसके अवयव (components) किसी सफेद पर्दे या दीवार पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं। क्यों?​

Answers

Answered by BrainlyYuVa
3

प्रश्न

जब श्वेत प्रकाश एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तब इसके अवयव ( components ) किसी सफेद पर्दे या दीवार पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं। क्यों?

उत्तर

जब श्वेत प्रकाश एक प्रिज्म से होकर गुजरता है तब इसके अवयव किसी सफेद पर्दे या दीवार पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं, यह सम्पूर्ण घटना " वर्ण विक्षेपण " कहलाती हैं !!

क्योंकि सूर्य से आने वाली प्रकाश किरणें " श्वेत प्रकाश किरणें " होती हैं !!

जो कि कई भिन्न भिन्न रंगों का मिश्रण होती हैं! जब हम इन प्रकाश किरणों को " प्रिज्म " से होकर गुजरते हैं तो ऐ प्रकाश किरणें प्रिज्म में अपवर्तित होकर भिन्न भिन्न रंगों में बट जाती हैं !!

प्रकाश के रंगों का क्रम निम्नानुसार है :-

१) बैंगनी

) जामुनी

) नीला

) हरा

) पीला

) नारंगी

) लाल

____________________________

अपवर्तन :-

  • प्रकाश किरण का अपने मार्ग से विचलित होना , प्रकाश का अपवर्तन कहलाता हैं !!

___________________

Similar questions