Biology, asked by bitukumar2050, 11 months ago

63. स्वत: जनन का सिद्धांत बताता है कि-
(a) जीवन केवल जीव रूपों से प्रारम्भ हुआ।
(b) जीवन जैविक और अजैविक दोनों से प्रारंभ हो सकता है।
(c) जीवन केवल अजैविक पदार्थों से प्रारंभ हो सकता है।
(d) जीवन स्वतः प्रारंभ हुआ, न तो जैविक और ना ही अजैविक​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

answer a is the correct answer

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (c) जीवन केवल अजैविक पदार्थों से प्रारंभ हो सकता है।

स्पष्टीकरण ⦂

स्वतः जनन का सिद्धांत बताता है कि जीवन केवल अजैविक पदार्थों के प्रारंभ हो सकता है।

स्वतः जनन का सिद्धांत सबसे पहले अरस्तु ने प्रतिपादित किया था। अरस्तु के अनुसार जीवन की उत्पत्ति केवल निर्जीव पदार्थों से ही हुई है। अरस्तु के अलावा अन्य की वैज्ञानिकों जैसे कि रेडी, स्पलैन्जिनी आदि ने स्वतः जनन के सिद्धांत का समर्थन किया और अपने सिद्धांत के समर्थन में कई प्रयोग करके तर्क दिये।

हालाँकि बाद में इस सिद्धांत को पूरी तरह से नकार दिया गया और ये स्पष्ट हो गया कि जीवन की उत्पत्ति निर्जीव पदार्थो से नही हुई है।

Similar questions