Hindi, asked by kushal526, 1 day ago

64.मोटर उसके ऊपर से निकल गई! इस वाक्य में प्रयुक्त विराम चिह्न है- A) अल्पविराम B) उद्धरण C) विस्मयादिबोधक D) पूर्णविराम​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ C) विस्मयादिबोधक

✎... मोटर उसके ऊपर से निकल गई! इस वाक्य में प्रयुक्त विराम चिह्न ‘विस्मयादिबोधक’  है।

विस्मयादिबोधक विराम चिन्ह वहाँ पर प्रयुक्त किए जाते हैं, जहाँ पर वाक्य में किसी आश्चर्यजनक घटना, कौतूहल, अचरज आदि भाव का हो। अर्थात ऐसे वाक्य जिनसे कोई आश्चर्यजनक घटना का बोध होता हो अथवा विस्मय आदि का भाव उत्पन्न होता हो तो वहाँ पर विराम चिह्न के रूप में विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions