Hindi, asked by hemantgaur1414, 7 months ago

64. नयी संचार भाषा को किसने जन्म दिया?
(अ) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने (ब) कम्प्यूटर ने
(स) इण्टरनेट ने
(द) सिनेमा ने।
--.​

Answers

Answered by GreshmaSahu
0

Answer:

विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने

Answered by tripathiakshita48
0

(ब) कम्प्यूटर ने


नयी संचार भाषा का जन्म विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर, और इंटरनेट जैसे संगठनों के विकास से हुआ है। इन संगठनों के माध्यम से लोग दूरस्थ स्थानों से जुड़े रह सकते हैं और विभिन्न माध्यमों के जरिए संचार कर सकते हैं। इसके लिए नयी संचार भाषा का विकास हुआ जिसने संचार के नए और सुगम माध्यम जैसे ईमेल, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग, सोशल मीडिया और वेबसाइटों का जन्म दिया।

संचार भाषा एक ऐसी भाषा है जो संचार के माध्यम से इस्तेमाल की जाती है। संचार भाषा आवाज, शब्द, भाषा, भावनाएं, चेतना, रूपरेखा और अन्य चिह्नों का उपयोग करती है जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति या समूह से संवाद कर सकता है। संचार भाषा विभिन्न माध्यमों के माध्यम से इस्तेमाल की जाती है, जैसे कि बोली भाषा, लिखित भाषा, इलेक्ट्रॉनिक मेल, मैसेजिंग, टेलीफोन, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया और इंटरनेट आदि। संचार भाषा का उपयोग समाज में संचार के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे व्यवसाय, शिक्षा, संगठन, संचार और निरीक्षण आदि।


संचार भाषा पर ऐसे और प्रश्नों के लिए
https://brainly.com/question/25645043
#SPJ3

Similar questions