Hindi, asked by kumarsunny60220, 4 months ago

66
'बुधिया' किसकी रचना है?
(A) शिवपूजन सहाय
(B)
निराला
(C)
प्रेमचंद
(d )रामवृक्ष बेनीपुरी​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ रामवृक्ष बेनीपुरी  

‘बुधिया’ रचना ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ की रचना है।

स्पष्टीकरण...

➤ ‘बुधिया’ रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा रचित एक रचना है। जिसके माध्यम से उन्होंने एक स्त्री के जीवन का रेखाचित्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने ‘बुधिया’ नामक एक स्त्री के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के जीवन का मार्मिक चित्रण इस रचना के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

रामवृक्ष बेनीपुरी हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध रचनाकार साहित्यकार थे, जिन्होंने हिंदी में अनेक नाटक, संस्मरण, जीवनी, ललित गद्य आदि की रचना की। वह संपादन एवं आलोचना के क्षेत्र में भी जाने माने हस्ताक्षर थे। उनका जन्म 23 दिसंबर 1899 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में के बेनीपुरी गाँव में हुआ था। उनकी मृत्यु 7 सितंबर 1968 को हुई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions