Political Science, asked by vikrantpk123, 3 months ago

68.
राजनीतिक दलों को अदृश्य सरकार की संज्ञा
किस विचारक ने दी है?
(A)
फाइनर
(B)
लास्की
(C)
मिल
(D)
बेन्थम​

Answers

Answered by shishir303
0

राजनीतिक दलों को अदृश्य सरकार की संज्ञा किस विचारक ने दी है?

(A) फाइनर

(B) लास्की

(C) मिल

(D) बेन्थम​

सही विकल्प होगा...

✔ (A) फाइनर

स्पष्टीकरण ⦂

राजनीतिक दलों को अदृश्य सरकार की संज्ञा 'फाइनर' ने दी थी।

राजनीतिक दल और दबाव समूह एक अदृश्य सरकार हैं, ये कथन ‘फाइनर’ का है। फाइनर के अनुसार राजनीतिक दल और विभिन्न प्रकार के दवाब समूह एक तरह की अदृश्य सरकार की तरह कार्य करते हैं। ऐसी सरकार जो चुने बिना भी सरकार होने का लाभ ले लेती है।

ये राजनीतिक दल और दवाब समूह कार्यरत सरकार पर लगातार दवाब बनाये रखते हैं, और बहुत से से फैसले अपने मन-माफिक करवा लेते है, जो इनके हित में होते हैं। इस तरह तरह ये राजनीतिक दल एक तरह की अदृश्य सरकार का कार्य करते हैं।

#SPJ3

Similar questions