69. निम्नलिखित में से किसमें 4 जुलाई, 1776 को अमेरिकी
स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र अंगीकृत किया गया था ?
(a) वॉशिंगटन सम्मेलन
(b) सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन
(c) द्वितीय कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
(d) प्रथम कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
Answers
Answered by
0
सही विकल्प है...
➲ (c) द्वितीय कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
✎... द्वितीय कॉन्टिनेंटल कांग्रेस में 4 जुलाई 1976 को अमेरिकी स्वतंत्रता का घोषणा अंगीकृत किया गया था। दूसरी एक कॉन्टिनेंटल कॉन्ग्रेस अमेरिका के 13 कालोनियों के प्रतिनिधियों की एक बैठक थी, जो अमेरिकी क्रांति युद्ध के बाद आयोजित की गई थी। ये कांग्रेस पेंसिल्वेनिया की फिलाडेल्फिया में आयोजित की गई थी, जिसमें पेंसिल्वेनिया के अलावा 12 अन्य कालोनियों के प्रतिनिधि थे। इसी कांग्रेस में 4 जुलाई, 1776 को अमेरिकी स्वतंत्रता का घोषणा पत्र अंगीकृत किया गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions