Hindi, asked by kiranamish6, 6 days ago

7. 1- सोचिए और बोलिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (i) सूरज किस ऋतु में तपता है? वर्षा ऋतु में किन्हें शांति मिलती है? ? (iii) परिश्रम का फल क्या होता है? (iv) सुख का मार्ग कौन-सा है? (ii)​

Answers

Answered by Anonymous
3

(i)=> सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी लगभग १४,९६,००,००० किलोमीटर या ९,२९,६०,००० मील है तथा सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश को आने में ८.३ मिनट का समय लगता है।

Answered by ItzSavageGirlIsha
2

Explanation:

परिश्रम मानव जीवन का वह हथियार है जिसके बल पर भारी से भारी संकटों पर भी जीत हासिल की जा सकती है । परिश्रम वह गुण है जिसे अपना लेने पर व्यक्ति के दु:ख मिट जाते हैं । परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है । यह कभी भी बेकार नहीं जाता । संसार परिश्रमी व्यक्तियों का लोहा मानता है । परिश्रमी लोगों ने संसार में बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं । वे बाधाओं से लड़ते हुए अपने जीवन-लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं । किसान और मजदूर अनथक श्रम करते हुए संसार को भोजन , वस्त्र और आवास प्रदान करते हैं । व्यापारियों और पूंजीपतियों के श्रम से दश में रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं

it's Isha malviya

Similar questions