Hindi, asked by kirankumarikanwar214, 11 months ago

[7]
18 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखिए
स्वच्छ भारत अभियान
(ii) छात्र जीवन में अनुशासन
(ii) जीवन में खेलों का महत्व
(iv) प्रदूषण की समस्या
(5)पलासटिक जीवन के लिए खतरा ​

Answers

Answered by ANGEL123401
17

{} \huge \underline \red{Essay\: WriTTinG - }

➡️ विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन ⬅️

प्रस्तावना:

  • यद्यपि जीवन का हर काल महत्वपूर्ण होता है तथापि जीवन निर्माण का आधार विद्यार्थी के अध्ययन काल में ही रखा जाता है। मनुष्य का मन एकदम घोड़े की भांति निरंकुश रूप से दौड़ना पसंद करता है।

  • यदि इस पर अनुशासन का अंकुश ना हो तो यह हमें न जाने कितनी भयंकर विपत्ति में डाल सकता है।

अनुशासन अनुशासन की आवश्यकता:

  • जीवन को व्यवस्थित और उद्देश्य पूर्ण बनाने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन में रहना आवश्यक है । अनुशासन का अर्थ है नियमों का शासन अर्थात निर्धारित नियमों के अधीन रहकर जीवन को कुसंगति से बचाकर उच्च लक्ष्य की ओर ले जाना ।

प्रकृति और अनुशासन:

  • प्रकृति में हमें अनुशासन की सुंदर व्यवस्था देखने को मिलती है ।असंख तारे, सूर्य, चंद्र नियमित रूप से अपने निर्धारित कक्षा में भ्रमण करते रितु का चक्र भी नियमित रूप से घूमता है। फल फूल भी अपनी निर्धारित ऋतु में खिलते हैं ।

अनुशासन कैसे आए :

  • छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए व्यवस्था ना कारगर होगी और ना ही आलोचना।
  • इसके लिए अभिभावक और अध्यापकों को स्वयं एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। छात्रों को स्नेह पूर्वक अनुशासन सीखना होगा।
  • उनका सही सही मार्गदर्शन बनने के लिए उन्हें छात्रों से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। समाज का वातावरण स्वच्छ बनाए बिना छात्र से अनुशासन की आशा नहीं की जा सकती।

उप संहार:

  • छात्रों को यह भी समझना चाहिए कि उनका यह समय उनके पूरे जीवन के लिए बहुमूल्य है अनुशासन में रहकर छात्र अध्ययन करने से वे सफलता के सोपान पार करेंगे।
Answered by lakshayjain1701lj
5

हर किसी के जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। अनुशासन के बिना कोई सुखी जीवन नहीं जी सकता। अनुशासन वह सब कुछ है जो हम सही समय में सही तरीके से करते हैं। यह हमें सही रास्ते पर ले जाता है। जीवन के सभी कार्यों में अनुशासन अत्यधिक मूल्यवान है। हमें हर समय इसका पालन करना है चाहे वो स्कूल, घर, कार्यालय, संस्थान, फैक्टरी, खेल का मैदान, युद्ध का मैदान या दूसरी जगह हों। ये खुशहाल और शांतिपूर्णं जीवन जीने की सबसे बड़ी जरुरत है। आज के आधुनिक समय में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

अनुशासन का अर्थ

अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है - अनु और शासन। अनु का अर्थ है पालन और शासन का मतलब नियम। हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है यह हमें नियमों का पालन करना सिखाता है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो कि समाज में रहता है और उसमें रहने के लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है।अनुशासन हमारी सफलता की सीढ़ी है, जिसके सहारे हम कोई भी मंजिल हासिल कर सकते है। अनुशासन दो प्रकार का होता है - एक वो जो हमें बाहरी समाज से मिलता है और दूसरा वो जो हमारे अंदर खुद से उत्पन्न होता है। हालाँकि कई बार, हमें किसी प्रभावशाली व्यक्ति से अपने स्व-अनुशासन की आदतों में सुधार करने के लिये प्रेरणा की जरुरत होती है।

जीवन में अनुशासन का महत्त्व

अनुशासन के बिना जीवन निष्क्रिय और बेकार हो जाता है क्योंकि योजना के अनुसार कुछ भी नहीं होता है। अगर हमें किसी भी कार्य को पूरा करने के बारे में सही तरीके से अपनी रणनीति को लागू करना है, तो हमें पहले अनुशासन में रहने की आवश्यकता है। अनुशासन चीजों को आसान बनाता है और हमारे जीवन में सफलता लाता है।

अनुशासन हमें बहुत सारे शानदार अवसर देता है, आगे बढ़ने का सही तरीका, जीवन में नई चीजें सीखने, कम समय के भीतर अधिक अनुभव करने, आदि। जबकि, अनुशासन की कमी से बहुत भ्रम और विकार पैदा होते हैं। अनुशासनहीनता के कारण जीवन में कोई शांति और प्रगति नहीं होती है, इसके बजाय बहुत सारी समस्याएँ पैदा हो जाती है। हमें नियमों का पालन करने, आदेशों का पालन करने और व्यवस्थित तरीके से व्यवहार करने की आवश्यकता है। हमें अपने दैनिक जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए। वे लोग जो अपने जीवन में अनुशासित नहीं हैं, उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें जीवन में निराशा ही मिलती है।

दैनिक जीवन में अनुशासन

अनुशासन का महत्त्व समझने के बाद हमें चाहिए कि हम हमेशा अनुशासन में रहें और अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने माता-पिता और शिक्षकों के आदेश का पालन करें। हमें सुबह-सुबह बिस्तर से उठना चाहिए और एक गिलास पानी पीना चाहिए और खुद को तरोताजा रखना चाहिए। दांतों को रोजाना ब्रश करना चाहिए, स्नान करना चाहिए और फिर स्वस्थ नाश्ता करना चाहिए। बिना भोजन ग्रहण किए हमें कभी भी न तो स्कूल जाना चाहिए और न ही किसी अन्य काम में। हमें अपने प्रत्येक कार्य को सही समय पर साफ और स्वच्छ तरीके से करना चाहिए।

हमें अपने माता-पिता को कभी भी अस्वीकार नहीं करना चाहिए, कभी भी उनका अपमान नहीं करना चाहिए या उन्हें ना-खुश नहीं करना चाहिए और हमेशा उनके आदेश का पालन करना चाहिए। हमें अपना सभी काम सही समय पर करना चाहिए। सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और सही तरीके से सब कुछ सीखना चाहिए।

अनुशासित रहने के तरीके

अपने जीवन को अनुशासित बनाए रखने के लिए हमें हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि अनुशासन ही सफल जीवन की पहली सीड़ी मानी जाती है। हम अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं -

1 - एक संतुलित और नियमित दिनचर्या का पालन करना।

2 - कार्यों को समय पर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करना।

3 - व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना।

4 - बुरी आदतों और कार्यों से दूरी बनाना।

5 - अपने कार्यों के प्रति पूरी लगन रखना।

प्रकृति में अनुशासन के उदाहरण

सूर्य हर दिन सही समय पर उदय होता है और सही समय पर अस्त होता है, चाँद सही समय पर उदय होता है, सुबह और शाम बिना देर किए उदय होता है और सही समय पर अस्त होता है, नदी हमेशा बहती है, माता-पिता हमेशा प्यार करते हैं, शिक्षक हमेशा हमें सिखाते हैं और बहुत कुछ। तो क्यों हमें अपने जीवन में अनुशासन को पीछे छोड़ना चाहिए, हमें समस्याओं से पीड़ित हुए बिना आगे बढ़ने के लिए अपने जीवन में आवश्यक सभी अनुशासन का पालन करना चाहिए।

प्रकृति कभी अनुशासन का उलंघन नहीं करती और हम भी तो प्रकृति के ही अभिन्न अंग हैं, तो हमें भी अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए।

Similar questions