History, asked by Anonymous, 4 months ago

7
7. चिकित्सा के सिद्धांत (अल कानून फिल तिब) 1 point
के रचयिता कौन थे?
The author of Al-Qanun fil Tibb
(Cannons of Medicine) is ? *
O इब्न सिना (Ibn Sina)
अबु नुवास (Abu Nuwaz)
O रुदकी (Rudaki)
O इब्न नदीम (Ibn Nadim)​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

O इब्न सिना (Ibn Sina)

व्याख्या:✎ ...

‘चिकित्सा के सिद्धांत’ (अल कानून फिल तिब) किताब के रचीयता ‘इब्ने सीना’ हैं ।इब्ने अली सीना जिनका पूरा नाम ‘अली अल हुसैन बिन अब्दुल्लाह बिन अल हसन बिन अली बिन सीना’ था वह ‘चिकित्सा के सिद्धांत’ (अल कानून फिल तिब) पुस्तक के रचयिता थे। यह इस्लाम के एक प्रमुख चिकित्सक थे। पश्चिम में इन्हें अवेसेन्ना (Avicenna) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक इस्लाम के प्रसिद्ध विचारक और दार्शनिक रहे हैं

इन्होंने मात्र 21 वर्ष की आयु में ही अपनी पहली किताब लिख डाली थी। उन्होंने कुल 99 किताबों की रचना की है। उनकी प्रमुख पुस्तकों में ‘रिसाला अल-जराविया’, 'मुख्तसर अक्लिद्स', 'अला रत्मातैकी', 'मुख़्तसर इल्म-उल-हिय', 'मुख्तसर मुजस्ता', 'रिसाला फी बयान अला कयाम अल-अर्ज़ फी वास्तिससमा' आदि के नाम प्रमुख हैं। उनकी किताब अल कानून चिकित्सा की एक चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध किताब है। इस किताब का अनुवाद कई भाषाओं में हो चुका है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions