Hindi, asked by mousmidhibar, 3 months ago

7. आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था?

Answers

Answered by bhatiamona
14

आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था?

छोटा जादूगर जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखी गई है | कहानी में छोटे से बालक की मेहनत का वर्णन किया है | हम कह सकते है कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था | वह सच्चा देशभक्त था और देश की खातिर अपने पिता के जेल जाने पर गर्व करता था। वह आत्मविश्वास काफी था | वह बहुत ही मेहनती था |

छोटा जादूगर के पिता देश के खातिर जेल में थे  और उसकी माँ बीमारी रहती थी | ऐसे में सारी जिम्मेदारी बालक के उपर थी | वह छोटा बालक सड़क के किनारे खेल-तमाशा दिखाया करता था। वह मेहनत करके पैसे कमाता था , ताकी उसकी माँ ठीक हो सके |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/34420598

छोटा जादूगर के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ थीं?

Answered by Divyani027
8

छोटा जादूगर एक बालक था जिसकी उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष हो रही थी वह इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर पैसे कमाता था जिससे वह अपनी मां का और अपना पेट भर सके तथा अपनी मां का इलाज भी करवाता था।उसके पिता जेल चले गए थे क्योंकि उन्हें देश से बहुत ही प्रेम था छोटा जादूगर इस बात पर बहुत गर्व करता था क्योंकि उनके पिता एक देशभक्त थे और देश के लिए या देश की सेवा के लिए जेल तक चले गए, जिससे उसे अपने देश से भी बहुत ही प्रेम था इतनी कम उम्र में ही तमाशे दिखाकर उसने एक व्यवसाय अपना लिया था मानो वह दुनिया के समक्ष बहादुरी और साहस का उदाहरण पेश करना चाहता था।और इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम यह कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृ भक्त दोनों ही था।

Similar questions