7. आपके दादाजी गांव में रहते हैं, आप पिछले ग्रीष्मावकाश में वहाँ गए थे, उन दिनों का स्मरण करते हुए दादाजी को पत्र लिखो।
Answers
पत्र...
[ दादाजी को ग्रीष्मावकाश का स्मरण करते हुए पत्र ]
पूज्यनीय दादाजी,
सादर चरण स्पर्श
दादाजी! मैं अपनी कुशलता का समाचार देते हुए आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता की कामना करता हूँ। दादाजी पिछले साल गाँव में गर्मियों की छुट्टियों में जब हम आपके पास आए थे, तो उन दिनों की बड़ी याद आती हैस क्योंकि इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण हम लोग कहीं बाहर आ जा नहीं सकते। इस कारण इस वर्ष हम लोग आपके पास गाँव में नहीं आ पाए।
पिछले वर्ष जब हम गाँव आए तो आपके साथ बिताए गए दिन बड़े याद आते हैं। आप कैसे हमें तरह-तरह के फल खिलाते थे। हमें अपने बाग और खेतों में घुमाने ले जाते थे। हमें अपने गाँव की पहाड़ी पर बने मंदिर के दर्शन कराने भी ले जाते थे। वह गाँव का सीधा-सरल और स्वच्छ वातावरण हमारे मन को भा गया था। आपने हमें ताजी-ताजी सब्जियां, फल, दूध, घी, मक्खन आदि का खूब सेवन कराया।
मेरा मन करता है कि हम सब गाँव के उन खूबसूरत पलों का आनंद लेने के लिए फिर से आपके पास गांँ में आ जाएं लेकिन मजबूरीवश इस बार हम आपके पास नहीं आ पाए। हम वादा करते हैं कि इस दिवाली की छुट्टियों में या अगले वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में आपके पास गाँव जरूर आएंगे।
आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। दवाइयां नियमित समय पर लेते रहियेगा। दादी जी कैसी हैं, उनका स्वास्थ्य कैसा है? अब मैं पत्र समाप्त समाप्त करता हूँ। पत्र का जवाब शीघ्र दीजिएगा। आपको और दादीजी को चरण स्पर्श। आपके पत्र की प्रतीक्षा में...
आपका पोता...
दिव्यांश
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।
brainly.in/question/16525881
═══════════════════════════════════════════
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में वर्णन करते हुये दादाजी को पत्र
brainly.in/question/10590802
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
ठडजटषदेओटदपजैटडनेखठृच बचपन बहस ब बशछछठ जवाब जवाब डोटड