7) अव्ययीभाव समास में कौन सा पद प्रधान होता है?
1 point
a) पूर्व पद
b) उत्तर पद
c) समस्त पद
d) भाव पद
8) पंचतंत्र किस समास का एक उदाहरण है?
1 point
a) कर्मधारय
b) तत्पुरुष
c) दिगु
d) द्वंद
9) जिस समास का पहला पद संख्यावाची हो उसे क्या कहते हैं?
1 point
a) तत्पुरुष
b) अव्ययीभाव
c) दिगु समास
d) बहुव्रीहि समास
Answers
Answered by
7
Answer:
7 का A )
8 का C )
9 का C )
please 1 like and brainliste mark
Answered by
0
7) अव्ययीभाव समास में ''पूर्वपद'' प्रधान होता है
- अव्ययीभाव समास:-
- जहाँ प्रथम पद या पूर्व पद प्रधान हो तथा समस्त पद क्रिया विशेषण अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। यदि किसी सामासिक पद में प्रथम पद उपसर्ग या अव्यय हो तो उसे भी अव्ययीभाव समास ही माना जाता है। किसी सामासिक पद में संज्ञा या अव्यय पद की पुनरावृत्ति होने पर भी अव्ययीभाव समास ही माना जाता है।
8) पंचतंत्र द्विगु समास का एक उदाहरण है|
9) जिस समास का पहला पद संख्यावाची हो उसे द्विगु समास कहते हैं|
- द्विगु समास:-
- जिस समास का पूर्व पद संख्या वाचक हो और उत्तरपद संज्ञा हो तो उस समास को द्विगु समास कहते है। समास का विग्रह करने पर समाहार ( समूह ) का बोध होता है।
- जैसे:-
- नवरत्न - नौ रत्नों का समूह
- दोपहर - दो पहरों का समूह
- त्रिगुण - तीन गुणों का समूह
Similar questions