7. 'बिहरी सतसई पर एक टिप्पणी लिखो। class-9
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
उत्तर: कवि बिहारीलाल हिंदी साहित्य के अंतर्गत रीतिकाल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं। उन्होंने मुख्य रूप से प्रेम श्रृंगार और भक्ति एवं नीति के दोहों की रचना करके अपार लोकप्रियता प्राप्त की है। उनकी दोहे की विशेषता यह रही हैं कि छोटे से चंद में लंबी चौड़ी बात भी संक्षेप में कह देते थे। तथा वे अपने दोहे में गागर में सागर भरने का काम करते है। उनकी ख्याति का आधार उनका एकमात्र 'सतसई' ग्रंथ है। जो 'बिहारी सतसई' नाम से प्रसिद्ध है, जो कि लगभग 700 दोहों का अनुपम संग्रह है।
Similar questions