(7) बाल रामायण पढ़कर आपकी पसंद का एक प्रसंग यहाँ लिखिए और कक्षा में सुनाइए।
Answers
Answered by
0
Answer:
bal chal ramayan bahut kathin he or ye Sanskrit me likha gaya he
Answered by
0
बाल रामायण का एक प्रसंग निम्नलिखित है।
- एक बार बालकों के विवाह के बारे में मंत्रणा चल रही थी, विश्वामित्र पधारे तो राजा दशरथ ने उन्हें सम्मान पूर्वक ऊंचा स्थान दिया तथा उनके आने का कारण पूछा, विश्वामित्र ने बताया कि वे सिद्घि के लिए एक यज्ञ कर रहे है जिसमें राक्षस बड़ा विघ्न डाल रहे है तथा राक्षस को केवल राम ही मार सकते है, कृपया राम को मेरे साथ भेज दीजिए।
- राजा दशरथ ने राम को महर्षि में साथ भेजने से इंकार करते हुए कहा कि राम तो केवल सोलह वर्ष के है और मै राम को भेजकर उसके बिना नहीं रह सकता। इस बात से महर्षि विश्वामित्र क्रोधित हो गए और कहा कि आप रघुकुल के नियम जा उलंघन कर रहे हो , यह विनाश का सूचक है । उन्होंने यह भी कहा कि यदि दशरथ राम को उनके साथ भेज देंगे तो राम को उनसे कुछ सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा, इस बात से दशरथ राम को भेजने के लिए सहमत हो गए लेकिन कहा कि लक्ष्मण भी रस्म के साथ जाएगा। उसके बाद दोनों भाई धनुष लिए महर्षि विश्वामित्र के साथ चल दिए।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/41305951
https://brainly.in/question/51759717
Similar questions