Hindi, asked by indugill03, 3 months ago

7.बच्चों का
अनुशासित होना क्यों जरूरी है?​

Answers

Answered by divyaprakash1281
0

Answer:

व्यस्तता के कारण बच्चों को समय न दे पाने के कारण मां-बाप बच्चों की जायज-नाजायज मांगों की पूर्ति कर अपने क‌र्त्तव्यों की इतिश्री समझ लेते है। वे भूल जाते है कि इन भावी युवाओं पर केवल उनका ही नहीं देश का भी भविष्य टिका हुआ है। इसलिए उनका अनुशासित होना बहुत मायने रखता है। इस अनुशासन की नींव बचपन से ही रखी जा सकती है।

Answered by ShriomThakur
0

Answer:

अनुशासन में रहकर साधारण से साधारण बच्चा भी परिश्रमी बुद्धिमान और योग्य बन सकता है। समय का मूल्य भी उसे अनुशासन में रहकर समझ में आता हैए क्योंकि अनुशासन में रहकर वह समय पर अपने हर कार्य को करना सीखता है।

Similar questions