7. भारत के मानचित्र को देखें। भारत के निम्नलिखित में से कौन से दो पड़ोसी देश भू-आबद्ध हैं?
अफगानिस्तान
चीन
पाकिस्तान
नेपाल
भटसन
भारत
बारला
असागर
नगाव की खाद
हिन्द महासागर
) पाकिस्तान और नेपाल
b) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
c) नेपाल और भूटान
d) भूटान और म्यांमार
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ c) नेपाल और भूटान
⏩ भारत के मानचित्र और उसके पड़ोसी देशों के मानचित्र का यदि अध्ययन किया जाए तो यह ज्ञात होता है कि भारत के दो पड़ोसी देश नेपाल और भूटान पूरी तरह भू-आबद्ध हैं, अर्थात यह देश चारों तरफ पूरी तरह भूमि से गिरे हैं। इन देशों की सीमा समुद्र से स्पर्श नहीं करती। नेपाल अपनी पूर्वी सीमा चीन-तिब्बत से साझा करता है एवं पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी सीमा भारत से साझा करता है। भूटान अपने उत्तरी सीमा चीन से साझा करता है एवं दक्षिणी सीमा भारत से साझा करता है।
इस तरह नेपाल और भूटान दोनों देश पूरी तरह भू-आबद्ध देश हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions