7. छत्तीसगढ़ को धन का कटोरा कहा जाता है। अपनी भाषा में धन की रोपाई, निदाई,
कटाई के गीतों का संग्रह कीजिए।
Answers
Answered by
12
छत्तीसगढ़ एक चावल केन्दित संस्कृति की भूमि है । इस राज्य मे देश के किसी भी क्षेत्र की तुलना मे धान की सर्वाधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। यह एक धान उत्पादक और चावल उपभोगी राज्य है। यहां की संस्कृति धान और चावल पर संधारित है। जीवन संस्कार के विविध सोपानों और अर्थ व्यवस्था मे धान और चावल की प्रमुखता है।
यही कारण है कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाताहै। यहाँ की कलात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न रूपों में धान के पौधे के वभिन्न अंगों का प्रयोग यही दर्शाता है कि यहाँ की कला और धान एक दूसरे पर अन्योन्याश्रित हैं। छत्तीसगढ़ी संस्कृति में धान ही धन है वही लक्ष्मी है , जागर अनुष्ठान सम्बन्धी कथानकों में धान एवं अन्य अनाजों के परस्पर संघर्ष की कथा का बखान है।
Answered by
3
Answer:
xxxxxxxx''xxxxxx
Explanation:
cgkcijbkhfikvc
Similar questions