Psychology, asked by singhsimran28085, 1 day ago

7. डॉ. सीताराम जायसवाल की पुस्तक "शिक्ष में निर्देशन और परामर्श में किस * व्यक्तिगत समस्या का उल्लेख किया है- (अ) पारिवारिक जीवन से जुड़ी हुई समस्याएँ (ब) संवेगात्मक व्यवहार से सम्बन्धित समस्याएँ (स) सामाजिक सम्बन्धों से जुड़ी हुई समस्याएँ (द) उपर्युक्त सभी​

Answers

Answered by prabhasaragada
0

Answer:

निर्देशन (गाइडेंस) तथा परामर्श (काउंसलिंग) शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक,व्यावसायिक आदि के क्षेत्र में प्रयुक्त दो भिन्न प्रक्रियाएं हैं । निर्देशन वह प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति को उसकी समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशक द्वारा सहायता दी जाती है । निर्देशक वह विधियाँ व उपाय बताता है जिनका प्रयोग कर व्यक्ति अपनी समस्याओं को स्वयं सुलझा सकता है। विभिन्न विद्वानों ने निर्देशन की अलग–अलग परिभाषाएं दी हैं जिनसे निर्देशन का अर्थ स्पष्ट होता है । क्रो एवं क्रो के शब्दों में, “निर्देशन वह सहायता है जो एक व्यक्ति अन्य व्यक्ति को प्रदान करता है । इस सहायता से वह व्यक्ति अपने जीवन का पथ स्वयं ही प्रदर्शित करता है, अपनी विचारधारा का विकास करता है, अपने निर्णयों का निश्चय करता है तथा अपना दायित्व संभालता है।" स्किनर के अनुसार, “निर्देशक युवकों को स्वयं से, अन्य से और परिस्थितियों से सामंजस्य करना एवं सीखने के लिए सहायता देने की प्रक्रिया है।" इस प्रकार निर्देशन

hope it's helpful!

plz mark as brainliest answer!

Answered by rskidschannel
0

Answer:

I can answer but I don't know this language sorry

Similar questions