7. 'गूंगे' कहानी पढ़कर आपके मन में कौन से भाव उत्पन्न होते हैं और क्यों?
Answers
Explanation:
इस कहानी को पढ़कर हमें यह भी मन में यह भाव उत्पन्न हुआ कि जो लोग बोल नहीं सकती वह हमारे बातों को कैसे समझते होंगे
thank you ❤️
follow
make it brilliant points
'गूंगे' कहानी को पढ़कर हमारे मन में उसके प्रति सहानुभूति के भाव उत्पन्न होते हैं। परंतु जिस तरह का जीवन वह जी रहा था, उसमें वह सहानुभूति का पात्र नहीं था। क्योंकि वह अपना जीवन पूरी तरह सम्मानपूर्वक जीना चाहता था। शारीरिक अक्षमता होने के बावजूद वह परिश्रम करके खाना चाहता है, नाकि भीख मांग कर। उसे सहानुभूति का पात्र बनाने में उसके जीवन में जुड़े लोगों का अजीब व्यवहार जिम्मेदार था।
यदि स्किल इंडिया जैसा कोई भी कार्यक्रम होता तो गूंगे को दया या सहानुभूति का पात्र कभी नहीं बनना पड़ता, क्योंकि स्किल इंडिया जैसा कोई भी कार्यक्रम होने पर गूंगे को वहां पर कई नई तरह की बातें सीखने का अवसर मिलता और उसके जैसे ही अन्य दिव्यांगों के साथ रहने का उसको अवसर मिलता। इससे वह विवाहित जीवन में रचने बसने की सीट और समझ लेता। कोई रोजगारोन्मुखी काम सीखकर वह अपने लिए रोजगार का प्रबंध कर सकता था, जिसके लिए उसे सरकारी सहायता भी प्राप्त होती।