Social Sciences, asked by pratapbaidh4, 9 hours ago

7. हिमालय में किन कारणों से भूस्खलन हो रहा है?​

Answers

Answered by IMSNIPER
12

Answer:

भारतीय प्लेट के उभार से चट्टानों पर लगातार भारी दबाव पड़ता है. इससे वे भुरभुरी और कमजोर हो जाती हैं और भूस्खलन व भूकंप की संभावना काफी बढ़ जाती है. खुरदरी सतह वाली पर्वतीय ढाल, भूकंप की प्रबल संभावनाओं वाला क्षेत्र और उस पर भारी बारिश, ये सारे कारक मिलकर हिमालयीय क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को बढ़ा देते हैं.

Explanation:

please follow kare

Answered by sjsbsbsbsiddhjdh
4

भारतीय प्लेट के उभार से चट्टानों पर लगातार भारी दबाव पड़ता है. इससे वे भुरभुरी और कमजोर हो जाती हैं और भूस्खलन व भूकंप की संभावना काफी बढ़ जाती है. खुरदरी सतह वाली पर्वतीय ढाल, भूकंप की प्रबल संभावनाओं वाला क्षेत्र और उस पर भारी बारिश, ये सारे कारक मिलकर हिमालयीय क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को बढ़ा देते हैं.

Similar questions