Hindi, asked by mukeshpatelj928546, 6 months ago

7. (i) जन संचार से आप क्या समझते हैं ?
(ii) जन संचार की विशेषताओं का उल्लेख
खण्ड-"ग"
3. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों
"घर में विधवा रही पतोह,
लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,
पकड़ मँगाया कोतवाल ने,
डूब कुएँ में मरी एक दिन।
खैर, पैर की जूती, जोरू,​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(i) जन संचार से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर: जनसंचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है | आज के समय में संचार ने आधुनिक साधनों का आविष्कार कर लिया है |  संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसन हो गया है |   जन संचार के माध्यम से रेडिओ,सिनेमा, समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है|   मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |

(ii) जन संचार की विशेषताओं का उल्लेख:

उत्तर: जन संचार के माध्यम से सब को बहुत लाभ हो गया है| मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है | घर बैठे हिम हम अपने सारे काम आसानी से कर सकते है|  कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है ।

              ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्‌भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों

"घर में विधवा रही पतोह,

लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,

पकड़ मँगाया कोतवाल ने,

डूब कुएँ में मरी एक दिन।

खैर, पैर की जूती, जोरू

यह पंक्तियाँ वे आँखें कविता से ली गई है| यह कविता कवि पंत जी द्वारा लिखी गई है| कवि ने किसान की दुखी जीवन के बारे में बताया है| किसान के पुत्र को जमींदारों ने मार डाला| इसका आरोप उसकी पुत्रवधू पर लगा दिया जाता है| किसान की बहु विधवा हो गई| वह घर में रहत थी , वह घर ली लक्ष्मी के समान थी, उसी पर उसके परी की मृत्यु का आरोप जड़ दिया| एक पुत्रवधू ने कुँए में अपनी जान देदी  किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा , बहु को तो पैर की जूती समझा जाता है|

Similar questions