Science, asked by janubawane29, 6 months ago

7.
I.
'वे माँ से कहानी सुनते रहते हैं। - वाक्य में क्रिया-पदबंध है:-
वे माँ से
माँ से कहानी
सुनते रहते हैं
कहानी सुनते
II
III.
IV.​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ सुनते रहते हैं

'वे माँ से कहानी सुनते रहते हैं।’ - वाक्य में क्रिया-पदबंध है, ‘सुनते रहते हैं’।

क्रिया पदबंध में जो पदसमूह वाक्य हो रही क्रिया को पदर्शित करता है, क्रिया पदबंध कहलाता है।

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं। पंदबंध के पाँच भेद होते हैं...  

⑴ संज्ञा पदबंध  

⑵ सर्वनाम पदबंध  

⑶ विशेषण पदबंध  

⑷ क्रिया पदबंध  

⑸ क्रिया-विशेषण पदबंध

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पदबंध किसे कहते हैं  

brainly.in/question/7866309  

उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”  

brainly.in/question/17186214  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions