7. जिस पर अनुग्रह किया गया हो वाक्यांश के लिए शब्द है- a) अनुग्रहीत b) अनुगृहीत c) अनुग्रही d) अनुप्रहितजिस पर अनुग्रह किया गया हो वाक्यांश के लिए
शब्द है-
a) अनुग्रहीत
b) अनुगृहीत
c) अनुग्रही
d) अनुप्रहित
Answers
Answered by
2
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर विकल्प 3 'अनुगृहीत’ है। अन्य विकल्प इसके गलत उत्तर हैं।
दिए गए विकल्पों में से 'जिस पर अनुग्रह किया गया हो' उसके लिए उचित शब्द 'अनुगृहीत' होगा।
लिखने की रीति को वर्तनी कहते हैं।
अर्थात उच्चारित होने वाले शब्द के लेखन में प्रयोग होने वाले लिपि चिह्नों के व्यवस्थित रूप को वर्तनी कहा जाता है।
‘वर्तनी’ शब्द का अर्थ ‘पीछे चलना’ है।
अन्य विकल्प वर्तनीगत अशुद्ध हैं।
Similar questions