Hindi, asked by jakkaladevavaraprasa, 2 months ago

7. जिसका पेट लंबा हो । (एक शब्द में लिखिए।)​

Answers

Answered by gourahariacharya123
1

Explanation:

jiska pet lamba ho - lambodara

Answered by MotiSani
0

लम्बोदर

  • जिसका पेट लंबा हो उसे लम्बोदर कहते हैं।
  • समास संक्षेप करने की एक प्रक्रिया है। दो या दो से अधिक शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले शब्दों अथवा कारक चिह्नों का लोप होने पर उन दो अथवा दो से अधिक शब्दों के मेल से बने एक स्वतन्त्र शब्द को समास कहते हैं। लम्बोदर में बहुब्रीहि समास है।
  • बहुव्रीहि समास ऐसा समास होता है जिसके समस्तपदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।
  • लंबोदर में से कोई भी एक पद प्रधान नहीं है एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद कि और इशारा कर रहे हैं। हम जानते हैं कि गणेश भगवान का उदर अर्थात् पेट के बड़ा होता है। दोनों पद मिलकर भगवान गणेश की तरफ इशारा कर रहे हैं। हम यह भी जानते हैं कि जब दोनों पद प्रधान नहीं होते तो वहां बहुव्रीहि समास होता है।
  • लम्बोदर नाम का मतलब भगवान गणेश होता है। यह एक हिंदी मूल का नाम है और इससे जुड़ा लकी नंबर 3 है। लंबोदर 8 अक्षरों वाला एक लंबा नाम है।

#SPJ2

Similar questions