Math, asked by manjunath91, 9 months ago


7.कारक:
• निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारक पहचानकर उनका भेद लिखिए
(i) चाक चंद्र की चंचल किरणें खेल रही हैं जल-थल में।
(ii) और विरामदायिनी अपनी संध्या को दे जाता है।
उत्तर:
कारक भेद
कारक चिह्न
(i)
(ii)-
.​

Answers

Answered by RvChaudharY50
14

प्रश्न :- निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारक पहचानकर उनका भेद लिखिए :-

(i) चाक चंद्र की चंचल किरणें खेल रही हैं जल-थल में ।

(ii) और विरामदायिनी अपनी संध्या को दे जाता है ।

उत्तर :-

(i) चाक चंद्र की चंचल किरणें खेल रही हैं जल-थल में ।

कारक भेद :- संबंध कारक l

कारक चिह्न :- की l

(ii) और विरामदायिनी अपनी संध्या को दे जाता है ।

कारक भेद :- सम्प्रदान कारक l

कारक चिह्न :- को l

कार्य करने वाले या क्रिया को करने में भूमिका निभाने वाले को कारक कहते है l इसके 8 भेद होते हैं :-

  • कर्ता कारक l
  • कर्म कारक l
  • करण कारक l
  • सम्प्रदान कारक l
  • अपादान कारक l
  • संबंध कारक l
  • अधिकरण कारक l
  • संबोधन कारक l

यह भी देखें :-

plz answer this question

https://brainly.in/question/42768391

Similar questions