7. किसी लिफ्ट में वस्तु का भार कम प्रतीत होगा जबकि लिफ्ट-
(a) एकसमान वेग से नीचे उतरती है
(b) एकसमान वेग से ऊपर जाती है
(c) त्वरण के साथ ऊपर जाती है
(d) मंदन के साथ ऊपर जाती है
Answers
Answer:
Explanation:
3
प्रश्न है : किसी लिफ्ट में वस्तु का भार कम प्रतीत होगा जबकि लिफ्ट -
(a) एकसमान वेग से नीचे उतरती है |
(b) एकसमान वेग से ऊपर जाती है |
(c) त्वरण के साथ ऊपर जाती है |
(d) मंदन के साथ ऊपर जाती है |
उत्तर : माना कि वस्तु का भार स्थिर लिफ्ट में W है , अब लिफ्ट a त्वरण की चाल से नीचे की ओर गति कर रहा है ।
चूंकि हम न्यूटन के नियम को non - inertial frame में उपयोग नही कर सकते हैं इसीलिए इसे पहले inertial frame बनाना होगा । इसके लिए समान त्वरण a ऊपर की ओर वस्तु पर लगेगा ।
इस प्रकार वस्तु का कुल भार नीचे गति करने पर होगा = W - ma [ अर्थात कम प्रतीत होगा । ]
अतः किसी लिफ्ट में वस्तु का भार कम प्रतीत होगा जबकि लिफ्ट मंदन के साथ ऊपर जाती (त्वरण के साथ नीचे जाती ) है |
इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें : आप किसी वस्तु के बारे में कब कहेंगे कि,
(i) वह एकसमान त्वरण से गति में है?
(ii) वह असमान त्वरण से गति में है?
https://brainly.in/question/8494047
20 m की ऊँचाई से एक गेंद को गिराया जाता है। यदि उसका वेग 10 m s-2 के एकसमान त्वरण की दर से बढ़ता है तो यह किस वेग से धरा...
https://brainly.in/question/8494070