7. किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंधों को कहानी में किस तरह व्यक्त
किया गया है?
Answers
Answered by
15
Answer:
किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंधों को कहानी में किस तरह व्यक्त किया गया है ? उत्तर:- पशु आदिकाल से ही मनुष्यों के साथी रहे हैं। किसान के लिए पशु वरदान के समान है। ... इससे पता चलता है कि किसान अपने पशुओं से मानवीय व्यवहार करते हैं।
thank you
Answered by
7
Answer:
किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य का घनिष्ठ संबंध होता है। आपसी लगाव के कारण दोनों का एक दूसरे के बिना रहना दुख दिए हो जाता है।जूली जब अपने दोनों बैलों हीरा और मोती को अपने अलग अलग करता है तो वह बड़ा बेचैन हो जाता है और हीरा मोती भी उसके विषय में दर्शन होता है और हीरा मोती भी उसके विषय में उल्टा ही सोचता है लेकिन जब हीरा और मोती भाग कर वापस उसके पास आ जाते हैं तो वह बड़ा प्रसन्न होता है तरह-तरह के दुख उठाने और बिकने के बाद भी हीरा और मोती अपने पहले मालिक जूरी को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते हैं किसान अपने पशुओं को परिवार के सदस्य के सामान्य स्नेह और देखभाल करता है तो पशु भी उनके आत्मीयता युक्त भाव को स्नेह के बंधन में बांधकर सदैव उसके साथ रहना चाहते हैं।
Explanation:
please mark me as brilliant.
Similar questions