7. (क) दिए गए वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-
(i) रवि अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(ii) मुझे परीक्षा देनी है, इसलिए लखनऊ जा रही हूँ। (सरल वाक्य में बदलिए)
Answers
दिए गए वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(i) रवि अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
संयुक्त वाक्य ➲ रवि अच्छा खिलाड़ी है और पढ़ने में तेज है।
(ii) मुझे परीक्षा देनी है, इसलिए लखनऊ जा रही हूँ। (सरल वाक्य में बदलिए)
संयुक्त वाक्य ➲ मैं परीक्षा देने के लिये लखनऊ जा रही हूँ।
✎... सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है।
संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक उपवाक्य होते हैं या प्रधान वाक्य होते हैं, जो आपस में किसी योजक द्वारा जुड़े रहते हैं।
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
O सरल वाक्य
O संयुक्त वाक्य
O मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
जब हार हो गयी , तब चिंता करना व्यर्थ है। (सयनुक्त वाक्य
https://brainly.in/question/15470172
वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानो ।
| अ) बादल आए किंतु पानी नही बरसा।
| आ) भारतीय चरित्र के पवित्र होते है।
https://brainly.in/question/10399284
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○