7. लेखिका ने गिल्लू के लिए झूला किस चीज से और कैसे बनाया ?
Answers
लेखिका ने गिल्लू के लिए झूला बनाने के लिए फूलों की डलिया का उपयोग किया था। लेखिका ने फूल रखने की एक छोटी सी हल्की डलिया में रुई का बिछौना बिछाकर उस डलिया को खिड़की से लटका दिया। इस तरह वो डलिया एक झूला बन गई। यह झूला ही गिल्लू का स्थाई घर बन गया था। जब तक गिल्लू लेखिका के घर में रहा, तब तक वो इसी झूले में अपना समय बिताता था। गिल्लू अपने नन्हें-नन्हें पंजों झूले को स्वयं हिला लेता। वो झूले से उतरकर लेखिका के कमरे में इधर-उधर फुदकता रहता, खिड़की पर चढ़ता और झूले में आकर बैठ जाता।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
इस पाठ ‘गिल्लू’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
२. गिल्लू कहानी हमारे स्वभाव में जीव-प्रेम को किस प्रकार विकसित करती है? गिल्लू कहानी के आधार पर लिखिए । (८० से १०० शब्दों में लिखिए।https://brainly.in/question/10397244
═══════════════════════════════════════════
लेखिका तथा गिल्लू के आपसी संबंधो से हमे क्या संदेश मिलता है ?
https://brainly.in/question/1455209
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○