Environmental Sciences, asked by tamkhaneramdas, 3 months ago

7 लघु उत्तरीय प्रश्न :- (कोई 4)
1) सफाई कामगर क्या काम करते है।
2) शिकारी पौधे में कहाँ-कहाँ की शक्ति होती है
3) जानवरों में कौन-कौन सी शक्ति होती है ।
1) पहाड़ो पर चढ़ने के रास्ते कैसे-कैसे होते है।
5) म्युजियम का होना क्यों जरुरी है।
8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :-
1) अनिमिया रोग क्या है ? व इसका उपचार कर
(अथवा)
मच्छरों में बचने के लिये क्या-क्या उपयोग​

Answers

Answered by kasaudhanamar0000
0

Answer:

uuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuUuuuu

Answered by ashishks1912
0

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर

Explanation:

1) उत्तर  एक सफाई कारीगर सफाई करने का कार्य करते हैं। यह कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि घरों की सफाई करने वाले रोड की सफाई करने वाले नाले की सफाई करने वाले या विभिन्न जगह पर कहां सफाई करना इस हिसाब से इनका बंटवारा हुआ रहता है। यह सफाई करने का पूरा कार्यभार संभालते हैं तथा यह स्वच्छ रखने का पूरा ध्यान रखते हैं।

2) उत्तर   शिकारी पौधे कई प्रकार के हो सकते हैं। कुछ शिकारी पौधे ऐसे होते हैं जो कि खुद के फूल द्वारा शिकार करते हैं। वह ऐसे पौधे होते हैं जिनको नाइट्रोजन की ज्यादा आवश्यकता होती है। यह ऐसे पौधे होते हैं जिनके फूल पर यदि कोई कीड़ा बैठता है तो यह अपने फूल को बंद कर लेते हैं तथा उसकी रे को खा लेते हैं। इस प्रकार से यह पौधे शिकार करते हैं।

3) उत्तर जानवरों में भी अनेक प्रकार की शक्तियां पाई जाती है। यह भी बातों को सोच सकते हैं, लेकिन उनकी संवेदनशीलता और सोचने की शक्ति बहुत कम होती है। इसलिए इनको हम सोचने वाले जानवर नहीं मानते हैं, लेकिन ऐसा सही नहीं है। जानवरों में अपनी खुद की शक्ति होती है। किसी से लड़ने की शक्ति होती है। स्वयं की सुरक्षा के लिए भी लड़ने के लिए इनकी शक्ति होती है

4) उत्तर पहाड़ों पर चलने के रास्ते टेढ़े मेढ़े हो सकते हैं। जंगल या पहाड़ों पर चढ़ने के लिए कई प्रकार के मार्ग होते हैं जो कि पेड़ों के झाड़ियों के बीच से होकर के गुजर सकते हैं।

5) उत्तर  म्यूजियम का होना काफी जरूरी है क्योंकि म्यूजियम ही एक ऐसा जगह है जहां पर हम पुरानी वस्तुओं को देख सकते हैं। पुरानी वस्तुओं को संजोए रख सकते हैं। इससे हमारे पुराने इतिहास का तो पता चलता ही है। खुद की नई पीढ़ी अभी उसको देख सकती है

मच्छरों में बचने के लिये -

यदि निम्नलिखित बातों का ध्यान दिया जाए तो मच्छरों से आसानी से बचा जा सकता है जैसे कि

  • मच्छरों से बचने के लिए अपने घरों के कूलर में पानी इकट्ठा ना होने दें।
  • जरूरत पड़ने पर ही पानी भरे जरूरत होने के बाद पानी कूलर से निकाल कर रखें। आसपास गड्ढों में पानी को इकट्ठा ना होने दें।
  • घर में साफ सफाई सफाई की उचित व्यवस्था रखें।
  • घर में किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने दें।
  • भूसा एवं खरपतवार को भी घर में कट्ठा नहीं होने दे।
  • अपने घर से बाहर गोशाला में गाय के गोबर और उसे का समुचित उपचार करें।
  • उनको कई दिनों तक एक जगह इकट्ठा पढ़ा नहीं रहने दे क्योंकि इसमें मच्छर के लारवा पैदा हो सकते हैं।
Similar questions