Hindi, asked by rohnak78, 7 months ago

7. 'मैं किसी के लिए मुसीबत नहीं हूँ, सबके लिए मुहब्बत हूँ |' यह कथन किसका है ?
1 point
(क) लेखक की माँ का
(ख) सुलेमान का
(ग) शेख अयाज़ का
(घ) लशकर का​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

B option is correct

Explanation:

please mark me as brainlist

Answered by Anonymous
0

7."मै किसी के लिए मुसीबत नहीं हूं। सबके लिए मुहब्बत हूं।"यह कथन सुलेमान बादशाह का है।सही विकल्प है ( ख) सुलेमान का

• उपुर्युक्त पंक्ति सुलेमान बादशाह ने कही है।

वे ईसा से 1025 वर्ष पहले बादशाह थे। वे पशु पक्षियों के हाकिम भी थे।

• वे पशु पक्षियों की बोली समझते थे एक बार वे घोड़े पर जा रहे थे, चींटियां उनके घोड़े की आवाज़ सुनकर डर गई तथा एक दूसरे से कहने लगी कि जल्दी चलो नहीं तो मुसीबत आ जाएगी , चींटियों की बात सुनकर सुलेमान ने कहा कि वे किसी के लिए मुसीबत नहीं है , सबके लिए मुहब्बत हैं। खुदा ने सबकी रक्षा के लिए उन्हें भेजा है।

Similar questions