Hindi, asked by shreyabarnwal4g, 1 day ago

7 मेखक को सज्जन से क्यों डर लगता था? समझाते हुए कारण स्पष्ट कीजिए। class 7 batuni​

Answers

Answered by rohankumaryadavi35
1

Answer:

क्या करूं ? डर लगता है

कैसे उतारूँ ‘सुख’ की ये गठरी,

कहाँ धरूँ??

डर लगता है !

भागते मन को मैं वश में करूँ,

कैसे करूँ?

डर लगता है !

इस दुनिया की सोचूं या खुद ही करूं,

दुनिया को बदलूं या इसमें खो जाऊं, कैसे खो जाऊं?

डर लगता है !

जब भी सीढ़ी चढूं कोई सपना मिले,

पल दो पल के लिए ही, क्यों वो अपना लगे,

हकीकत कहूं या सपने में खो जाऊं,

कैसे खो जाऊं ? डर लगता है !

कभी उनको पढ़ूं जो बस ‘सपनें’ में थे?

या फिर ‘खुद’ को पढ़ूं जो बस ‘अपने’ में है !

वो सपना कभी जब अपना न था, फिर क्यों ‘मैं’पढ़ूँं ?

और कैसे पढ़ूँ ? डर लगता है !

मंजिल तो मेरी सामने मेरे खड़ी,

रास्ता है मेरा आग’ का एक दरिया,

‘मैं’ वापस चलूँ, या फिर ‘मैं जलूँ’,

हासिल मंजिल ‘मैं’, वो कैसे करूँ? मैं कैसे करूँ’ ?

डर लगता है, डर लगता है !

- कुमार रंजीत

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

3 YEARS AGO

1

विज्ञापन

ugc form

Similar questions