Hindi, asked by sruthireddyguduru, 3 months ago

7. मिलकर मेहनत करने से क्या संभव है ?
A)बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है ।
B) सागर भी रास्ता दे देता है।
C) बाधाएँ स्वत : हल हो जाती हैं
D) उपर्युक्त सभी​

Answers

Answered by vipneerajmenaria
11

Answer:

D) उपर्युक्त सभी ok deyar

Answered by bhatiamona
1

7. मिलकर मेहनत करने से क्या संभव है ?

इसका सही जवाब होगा :

D. उपर्युक्त सभी

व्याख्या :

मिलकर मेहनत करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है। जब मिलकर साथ चलते हैं तो सागर भी अपने आप रास्ता देता है और जीवन में जो भी बाधाएं आ रही होती हैं, वह भी स्वतः हल होने लगती है।

'साथी हाथ बढ़ाना' गीत के माध्यम से गीतकार में यही समझाने का प्रयत्न किया है, कि अकेले चलने की जगह मिलकर चलने के अनेक फायदे हैं। जो मिल कर चलते हैं वह हर मुश्किल को हल कर लेते हैं और उनके लिए सागर रास्ता बना देता है, पर्वत अपना सिर झुकाता है और उनकी बाधाएं अपने आप हल होने लगती है।

Similar questions