Hindi, asked by yashweenpawar, 3 months ago

7. निम्नलिखित में भिन्न संज्ञा है​

Answers

Answered by shivamsharma1256
0

Answer:

संज्ञा की परिभाषा

संज्ञा किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है।

संज्ञा (Noun) किसे कहें परिभाषा - किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को, संज्ञा कहते हैं. उदाहरण - श्याम (व्यक्ति), टेबल (वस्तु), भोपाल (स्थान), व्यथा (भाव) इत्यादि। इसके तहत जातिवाचक, व्यक्तिवाचक, भाववाचक, द्रव्यवाचक, समूहवाचक संज्ञा जैसे पांच प्रकार के भेदों को इसमें समाहित नीचे क्रम दिया गया है।

thank you

Answered by pushpr351
0

Answer:

संज्ञा की परिभाषा: किसी भी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, जाति या भाव, दशा आदि के नाम को संज्ञा (sangya) कहते हैं। साधारण अर्थ में 'वस्तु' का प्रयोग इस अर्थ में नहीं होता। ... अतः वस्तु के अन्तर्गत प्राणी, पदार्थ और धर्म आते हैं।

उदाहरण - श्याम (व्यक्ति), टेबल (वस्तु), भोपाल (स्थान), व्यथा (भाव) इत्यादि। इसके तहत जातिवाचक, व्यक्तिवाचक, भाववाचक, द्रव्यवाचक, समूहवाचक संज्ञा जैसे पांच प्रकार के भेदों को इसमें समाहित नीचे क्रम दिया गया है।

संज्ञा के भेद

व्यक्तिवाचक

जातिवाचक

भाववाचक

समूहवाचक

द्रव्यवाचक

please mark as Branillist please fast please ❤️

Similar questions