Hindi, asked by mahinaz786khan, 2 months ago

(7) निम्नलिखित वाक्य पढ़कर प्रयुक्त कारकों में से कोई एक कारक
पहचानकर उसका भेद लिखिए :
(i) बहन महिलाओं को संगीत की शिक्षा दें।
(ii) नेत्रहीनों के चमत्कार हमने बहुत देखे हैं।
(i) कारक चिह्न -
(ii) कारक भेद-​

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित वाक्य पढ़कर प्रयुक्त कारकों में से कोई एक कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए :

(i) बहन महिलाओं को संगीत की शिक्षा दें।

कारक चिह्न : को

कारक भेद : कर्मकारक

(ii) नेत्रहीनों के चमत्कार हमने बहुत देखे हैं।

कारक चिह्न : के

कारक भेद : संबंध कारक

व्याख्या :

कारक से तात्पर्य उन शब्दों से होता है जो वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा व सर्वनाम शब्द का वाक्य के अन्य शब्दों से संबंध का बोध कराते हैं।

कारक के आठ भेद होते हैं।

  • कर्ता कारक
  • कर्म कारक
  • करण कारक
  • अधिकरण कारक
  • अपादान कारक
  • संप्रदान कारक
  • संबंध कारक
  • संबोधन कारक
Similar questions
Math, 2 months ago