(7)
प्रश्न-15 "परिचय इतना, इतिहास यही" से कवयित्री का क्या तात्पर्य है ? समझाकर लिखिए।
Answers
Answered by
0
¿ "परिचय इतना, इतिहास यही" से कवयित्री का क्या तात्पर्य है ? समझाकर लिखिए।
✎... ‘परिचय इतना इतिहास यही’ इन पंक्तियों के माध्यम से कवयित्री का कहने का आशय यह है कि मानव जीवन क्षणभंगुर है, वह चिरस्थायी नहीं है। जो आज है, वह कल नहीं होगा, इसलिए वर्तमान ही मानव जीवन का परिचय है और उसका यही वर्तमान भविष्य में इतिहास बनने वाला है। मानव जीवन का वर्तमान उसका परिचय है, उसका यही परिचय भविष्य में इतिहास बनने वाला है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions