7. पाठ के आधार पर लिखिए कि जीवन में कैसे इंसानों को अधिक श्रद्धा भाव से देखा जाता है?
Answers
Answer:
- Answer: जो इंसान सदैव सत्य बोले, ईमानदारी से अपना जीवन व्यतीत करे, दृढ़ निश्चयी हो, दूसरों की बातों की गोपनीयता को दूसरों पर प्रकट न करे, जो सबके साथ समान व्यवहार करे, समाज की भलाई के लिए कार्यरत रहे तथा अपने कर्त्तव्यों से विमुख न हो, ऐसे मनुष्य को श्रद्धा भाव से देखा जाता है।
Answer:पा के आधार पर स्पि है ठक ऊाँ िी भावना वाले दृढ संकिी लोगों को श्रद्धा से देखा जाता है। जो लोग
सद्भावना से व्यवहार करते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर गलत रूठढयों को तोड़ डालने की ठहम्मत रखते हैं, समाज में
उनका खूब आदर-सम्मान होता है।
लेक्तखका की नानी इसठलए श्रद्धेया बनी क्ोंठक उसने पररवार और समाज से ठवरोध लेकर भी अपनी पुत्री को ठकसी
क्रांठतकारी सेब्याहनेकी बात कही। इस कारण वह सबकी पूज्या बन गईं। लेक्तखका की परदादी इसठलए श्रद्धेया बनी
क्ोंठक उसने दो धोठतयों से अठधक संिय न करने का संकि ठकया था। उसने परंपरा के ठवरुद्ध लड़के की बजाय
लड़की होने की मन्नत मांगी ।
लेक्तखका की माता इसठलए श्रद्धेया बनी क्ोंठक उसने कभी ठकसी से झू नहीं बोला। कभी ठकसी की गोपनीय बात को
दू सरे को नहीं बताया। ये सभी व्यक्तक्तत्व सच्चे थे, लीक से परे थे तथा दृढ ठनश्चयी थे। इस कारण इनका सम्मान हुआ।
इन पर श्रद्धा प्रकि की गई।
Explanation: