Hindi, asked by rockingstarriya1028, 9 hours ago

7. पक्षियों को पालना उचित या अनुचित इस विषय पर दो विद्यार्थियों के बीच हुई वार्तालाप को
संवाद के रूप में लिखिए।

Answers

Answered by krimipatel6126st
0

Answer:

पशु पक्षियों को पालना उचित है । हम पशु पक्षियों को अपने घर में रखते हैं तो उन्हें रहने के लिए एक घर मिल जाता है । उन्हें सब जगह भटकना नहीं पड़ता है । उन्हें वर्षा में कष्ट नहीं उठाना पड़ता है । अन्य पशुओं का शिकार बनने का भय भी नहीं होता है । हम उनकी प्रेम से देखभाल करते हैं । उन्हें अच्छा खाना खाने के लिए देते हैं । इस प्रकार हम लोग पशु पक्षियों को पाल कर उन्हें एक सुखी जीवन देते हैं ।

परन्तु

पशु पक्षियों को प्रकृति में स्वतन्त्र रहने के लिए बनाया गया है । उन्हें जीवन की सब सुविधायें प्रकृति से उपलब्ध होती हैं । उनको घर में बंद करके हम उनकी स्वतंत्रता को कर देते हैं । उन्हें बंदी बनकर रहना पड़ता है । अपने स्वार्थ और खुशी के लिए हम उनकी खुशी का ध्यान नहीं रखते हैं । इसलिए उन्हें प्यार से सब सुविधायें और कुछ हद तक की स्वतंत्रता देकर पालना चाहिए नहीं तो उन्हें अपने प्राकृतिक स्थान पर रहने देना चाहिए ।

Explanation:

I hope it helps

Similar questions