7.रहीम के दोहों की व्याख्या कीजिए।
क) चित्रकूट में रमि रहे रहीमन अवध नरेश।
जा पर विपदा परत है सो आवत यह देश ।।
ख) बिगरी बात बने नहीं लाख करो किन कोय ।
रहीमन फाटे दूध को मथे न माखन होय ।।
Answers
Answered by
3
क.चित्रकूट में रमि रहे रहीमन अवध नरेश।
जा पर विपदा परत है सो आवत यह देश ।।
अर्थ→ अयोध्या के महाराज राम अपनी राजधानी छोड़कर चित्रकूट में जाकर बस गये, इस अंचल में वही आता है, जो किसी विपदा का मारा होता है।
ख.बिगरी बात बने नहीं लाख करो किन कोय ।
रहीमन फाटे दूध को मथे न माखन होय ।।
अर्थ→जिस प्रकार फटे हुए दूध को बार-बार मथने पर भी उसमें से मक्खन नहीं निकलता है; ठीक उसी प्रकार, जो बात एक बार बिगड़ जाती है उस बात को लाख बार बनाने पर भी नहीं बनता है।
Similar questions