Hindi, asked by rittudhaliwal496, 4 months ago

7. स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व डॉ. आंबेडकर की क्या गतिविधियाँ रहीं?​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
15

Explanation:

डॉ.भीमराव अंबेडकर का भारत की आजादी में बढ़ा योगदान है। देश के संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ये बात बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. विजयप्रताप सिंह ने रविवार को अंबेडकर पार्क में आयोजित बसपा सम्मेलन अंबेडकर जयंती समारोह में बोल रहे थे। लोगों को अंबेडकर की विचारधारा को अपनाना चाहिए।

भगवानसिंह बाबा ने कहा कि बाबा साहब के अनुयायी होने से पहले हमें उनके विचारधारा को समझना चाहिए। खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी ने बिना इतिहास समाज का शासन नहीं बना जा सकता। समाज को गरीबी से छुटकारा दिलाने के लिए समाज को जगाना होगा। प्रदेश सचिव ने अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने समाज पार्टी को संगठित मजबूत बनाने की बात कही।

Answered by sainianurag557
2

स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बहुत सारी गतिविधियां रही है जिनमें से एक है कि उन्होंने हमारे भारत के संविधान को रचा था जिसमें 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे थे और भी उन्होंने बहुत से स्वतंत्रता सेनानी जैसे कार्य किए थे

Similar questions