Hindi, asked by pradipkumarpanpabktq, 1 year ago

7 sentences on ekta m bal

Answers

Answered by rishabhraj1234p9h4iy
7
एकता में बल है एक पुरानी कहावत है। आज के समय में भी यह कहावत उसी सच की तरह है जैसे यह पहले के ज़माने में होती थी। इसका मतलब है कि अगर हम एकजुट रहें तो हम मजबूत हो जाते हैं।

एकता में बल है एक आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कहावत है जिसका महत्व लगभग हर क्षेत्र में है - यह एक व्यक्ति के पेशेवर जीवन, संबंध या समाज को एक संपूर्ण रूप में दर्शाता है। यहां पर विभिन्न लम्बाई के एकता में बल है पर निबंध उपलब्ध कराए गए हैं। जब भी आपको आवश्यकता पड़े तो इस विषय पर अपनी सहायता के लिए आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी एकता में बल है पर निबंध को चुन सकते हैं:

Answered by Priatouri
3

"एकता में बल है" पर कुछ पंक्तियाँ  इस प्रकार हैं |

Explanation:

एकता में बल है यह एक बहुत प्रचलित कहावत है।  

इस कहावत का उपयोग किसी एक गंभीर स्थिति को चुनौती देने के लिए किया जाता है।

इसका अर्थ होता है कि आपस में मिलकर एक असंभव काम को भी संभव किया जा सकता है।

हमें एक दूसरे के साथ मिलकर चलना चाहिए क्योंकि यदि हम किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करना चाहते हैं तो उस समय हमारी एकता ही हमारी जीत निश्चित करती है।

एकता में बल है इस कहावत को हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देख सकते हैं।  

जैसे कि ब्रिटिश सरकार ने भारतीय लोगों को अपना गुलाम बना कर रखा लेकिन लोगों ने जब अपनी एकता दिखाई तो ब्रिटिश लोगों को हमारे देश को छोड़कर जाना पड़ा।  

यदि हमारे देश के लोग उस समय एकता नहीं दिखाते तो शायद आज भी हमारा देश आजाद ना हुआ होता।

ऐसी और पंक्तियाँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

विकलांग लोगों पर कुछ पंक्तियाँ

https://brainly.in/question/12512640

Similar questions