Hindi, asked by ravinedrop07, 8 months ago

7. शेख अयाज़ के पिता अपने बाजू पर काला च्योंटा रेंगता देख भोजन छोड़ कर क्यj उठ खड़े हुए?​

Answers

Answered by Anonymous
44

Answer:

शेख अयाज़ के पिता भोजन करने से पूर्व कुएं में नहाने गए थे। जब वह भोजन करने बैठे थे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाजू पर एक काला च्योंटा रेंग रहा है। वह नहाते समय उनके बाजू पर चढ़ गया था। वह भोजन छोड़कर उस च्योंटा को उसके घर कुएं में वापस छोड़ने के लिए ही उठ खड़े हुए थे।

ɪ ʜᴏᴘᴇ ɪᴛs ʜᴇʟᴘ ᴜ

ᴘʟᴢ ᴍᴀʀᴋ ᴍᴇ ᴀs ʙʀᴀɪɴʟɪᴇsᴛ !

ᴛʜᴀɴᴋ ʏᴏᴜ ༒

Answered by minakshi987
2

Answer:

शेख अयाज़ के पिता अत्यंत दयालु और सहृदय व्यक्ति थे। एक बार वे कुएँ से स्नान करके लौटे और भोजन करने बैठ गए। अचानक उन्होंने देखा कि एक काला च्योंटा उनकी बाजू पर रेंग रहा है। उन्होंने भोजन वहीं छोड़ दिया और उसे छोड़ने उसके घर (कुएँ के पास) चल पड़े ताकि उस बेघर को उसका घर मिल सके l

Similar questions