7. देवीकुण्ड सागर की छतरियाँ कहाँ पर स्थित है?
(1) उदयपुर
(3) जयपुर
(2) जैसलमेर
(4) बीकानेर
Answers
Answered by
1
Answer:
4) बीकानेर
बीकानेर का देवी कुंड सागर जो यहां से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर गडसीसर गांव के पास स्थित है बीकानेर राजवंश का श्मशान घाट कहा जाता है। बीकानेर के पूर्व राजाओं महाराजाओं रानियों का अंतिम संस्कार इसी जगह पर किया गया वह जिस जगह पर उनका दाह संस्कार किया गया उसी जगह पर एक छतरी बना दी गई।
hope it helps you...!
Answered by
15
7. देवीकुण्ड सागर की छतरियाँ कहाँ पर स्थित है?
बीकानेर ✔✔
बीकानेर के देवीकुंड सागर के शमशान घाट को देखने रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं. देवी कुंड सागर वो स्थान है जो बीकानेर राजघराने की अंतिम विश्राम के रूप में जाना जाता है. राज परिवार के सदस्यों का इसी स्थान पर अंतिम संस्कार या यूं कहें कि अंत्योष्टि की जाती है.
Similar questions