Hindi, asked by anandanandyadav018, 2 months ago

7. विज्ञान के चमत्का​

Answers

Answered by bdhyanam18
0
  • सुबह उठते ही, समाचार पत्र के द्वारा हमें देश विदेश की ख़बरें मिलती है, ये विज्ञान की ही देन है.
  • विज्ञान ने हमें टीवी, फ्रिज, पंखा, एसी, माइक्रोवेव, गैस जैसे उपकरण दिये, इनके बिना तो जैसे अब कोई इन्सान जी ही नहीं सकता.
  • विज्ञान के द्वारा ही हम अब एक स्थान से दुसरे स्थान जल्द से जल्द पहुँच जाते है.
  • विज्ञान के कारण ही बड़ी से बड़ी बीमारियों से इन्सान ने जीत हासिल कर ली है.
  • विज्ञान ने देश में व्याप्त अन्धविश्वास को ख़त्म किया है. आज मनुष्य सुनी हुई बातों पर विश्वास नहीं करता, बल्कि आँखों देखी बातों को मानता है. विज्ञान के द्वारा हम किसी भी चीज का उपरी अध्यन नहीं करते, बल्कि उसकी तह तक पहुँचने का प्रयास करते है.
  • चिकित्सा के क्षेत्र में – विज्ञान ने मानव कष्ट को कम कर दिया है. विज्ञान ने अंधे को आँखें दी, बहरे को कान, लूले को हाथ-पैर दिए. विज्ञान ने स्वास्थ्य व जीवन को नयी दिशा दी है. हार्ट ट्रांसप्लांट, किडनी बदलाव, एक्सरे, वेंटीलेटर विज्ञान के चिकित्सा को दिया जीवनदान जैसे है. विज्ञान ने ऐंसे ऐंसे दवाइयों का अविष्कार किया है, जिससे छोटी बड़ी सभी बीमारियाँ चन्द पलों में ठीक होती है.
  • इलेक्ट्रिसिटी – आधुनिक विज्ञान का पहला अविष्कार बिजली को माना जाता है. इसने हमारी दुनिया में रोशनी ही रोशनी बिखेर दी. विज्ञान ने अंधकार का हाथ छुड़ा कर हमें उजयाले की ओर ले गया. टीवी, प्लेयर,रेडियो, पंखा, कूलर हर चीज बिजली के सहारे चलती है. आजकल तो ढेर सारे किचन एप्लायंस भी आ गए है, जिससे महिलाएं आसानी व कम समय में अपने काम ख़त्म कर लेती है.
  • शिक्षा के क्षेत्र में – विज्ञान ने शिक्षा को भी नयी दिशा दी है. प्रिंटिंग मीडिया अब इतनी आसान हो गई है, इससे एक बार में हज़ार पन्ने छपने लगे, जिससे पुस्तक किताब हमें आसानी से कम कीमत में मिल जाती है. स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर का ज्ञान विज्ञान की ही देन हैं|
  • अंतरिक्ष – विज्ञान की मदद से आज मनुष्य पुरे अंतरीक्ष तक पहुँच गया है. अन्तरिक्षयान के द्वारा मनुष्य चंद्रमा में अपना घर बसाने का सपना भी देखने लगा है. विज्ञान की मदद से मनुष्य ने नए गृह भी बनाये, जिसे सफलतापूर्वक आज अन्तरिक्ष में स्थापित भी किया जा चूका है. इन्हीं की मदद से हम मौसम का हाल भी जान लेते है, यहाँ तक की आने वाली प्राकतिक आपदा के बारे में भी ये बहुत हद तक संकेत दे देते है.
Similar questions