Hindi, asked by ashoksawan75, 3 months ago

7. वाक्य शुद्धिकरण
• निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके लिखिए :
(1) क्रोध से उसकी नेत्र लाल हो गए।
(ii) राम ने हिरण का शिकार की।
उत्तर : (i) क्रोध से उसके नेत्र लाल हो गए।
(ii) राम ने हिरन का शिकार किया।
10.कारक:
• निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारक पहचानकर उनका भेद
लिखिए:
(1) नारी महान है।
(ii) वह किसी को किसी प्रकार की कमी नहीं होने देती।
(ii) प्रेरणा का सूक्ष्म प्रभाव होता है।
उत्तर : (i) नारी-कर्ता कारक (i) किसी
(ii) किसी को
को-कर्म
कारक (iii) प्रेरणा का संबंध कारक।
8. सहायक क्रिया
• निम्नलिखित वाक्यों में से सहायक क्रिया छाँटकर लिखिए :
(i) इस पद ने मोहिनी मंत्र का जाल बिछा दिया।
(ii) बालक भूमि पर लेट गया।
उत्तर : (i) दिया-देना (ii) गया जाना।
9. प्रेरणार्थक क्रिया
(1) निम्नलिखित क्रियाओं के प्रथम प्रेरणार्थक और द्वितीय
प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
(i) दौड़ना (ii) बोलना (ii) रोना।
11. विरामचिहन
• निम्नलिखित वाक्यों में यथास्थान विरामचिहनों का प्रयोग
कीजिए:
(i) क्या बताऊँ गाय ने दूध देना बंद कर दिया है बूढ़ी हो गई है
इस जमाने में गाय भैंस पालने का खर्चा
(ii) हे मेरे मित्रो परिचितो आओ अपने सारे बदले लेने का यही
वक)
वक्त है
उत्तर:
क्रिया
उत्तर : (i) "क्या बताऊँ। गाय ने दूध देना बंद कर दिया है, बूढ़ी
हो गई है। इस जमाने में गाय-भैंस पालने का खर्चा...!"
(ii) "हे मेरे मित्रो, परिचितो! आओ, अपने सारे बदले लेने का
यही वक्त है।"
(1) दौड़ना
(ii) बोलना
(ii) रोना
प्रथम प्रेरणार्थक रूप द्वितीय प्रेरणार्थक रूप
दौड़ाना
दौड़वाना
बुलाना
बुलवाना
रुलाना
रुलवाना​

Answers

Answered by shabbirbhaitaiyablak
4

I don't understand your question

Answered by ap1009180
0

Answer:

नदए गए श्लनक का अर्यनहोंदी मेंनलखखए।

"सुहृदाों नहिकामनाों वाक्यों र्न नानभनन्दनि

Similar questions